श्री नरेंद्र मोदी ने ब्रांड इंडिया की जिस अवधारणा की कल्पना की, उसका उद्देश्य इक्कीसवीं सदी की भारत गाथा लिखना है। ब्रांड इंडिया पांच ‘टी’ से मिलकर बना है
- टैलेंट (प्रतिभा), ट्रेडिशन (परंपरा), टूरिज्म (पर्यटन) और टेक्नोलॉजी (प्रौद्योगिकी)। इन पांचों ‘टी’ में निहित शक्ति का पूरा उपयोग करने पर भारत राष्ट्र समुदाय का नेतृत्व करने की स्थिति में आ सकता है।
प्रतिभा का अर्थ भारत के अकूत मानव संसाधनों का उपयोग करना तथा जनसांख्यिकी से जुड़ी बढ़त का पूरा लाभ उठाना है। व्यापार का अर्थ विश्व समुदाय के साथ पारस्परिक लाभ वाला व्यापार करना है। परंपरा का अर्थ है भारत की सभ्यतागत धरोहर पर गर्व करना और विविधता के बीच एकता की हमारी विशेषता को ब्रांड में परिवर्तित कर देना।
पर्यटन में भारत की विराट पर्यटन संभावनाओं का लाभ उठाने की बात है। प्रौद्योगिकी का अर्थ भारत के युवाओं को इतनी क्षमता प्रदान करना है कि वह प्रौद्योगिकी के मामले में विश्व में सर्वश्रेष्ठ होने की अपनी प्रतिष्ठा को और भी बढ़ा सकें।
ब्रांड इंडिया का उद्देश्य कल के ऐसे भारत का निर्माण करना है, जिस पर हम सभी गर्व कर सकें।
Download Brand India in PDF format | ![]() |
Share your views. Post your comments below.